Bank Of Baroda Se Loan : दोस्तों आपने बोहोत सारे लोगों को कहते हुए सुना होगा की चाहे कैसा भी हो पर अपना घर तो अपना ही होता है। दोस्तों ये बात एक तरीके से बिलकुल सही भी है क्योंकि दोस्तों जो भावनाएं हमारी अपने घर से जुडी होती है, जो यादें अपने घर से जुडी होती है वो किसी किराये के घर से नहीं। दोस्तों जब हमारे पास अपना खुद का घर होता है तो उसका कुछ अलग ही मजा होता है अपने घर में हम जो चाहे कर सकते है और न हमें किराये की कोई परेशानी होती है, और न मन में ये डर होता है की कही हमें ये घर छोड़ना न पड़ जाये। दोस्तों अगर आप भी चाहते है की आपके पास अपना खुद का घर हो तो आज की हमारी ये पोस्ट आपके लिए है। जी हां दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे की कैसे आप होम लोन लेकर अपने सपनो का घर बना सकते है। दोस्तों आज की पोस्ट में हम जिस बैंक से होम लोन लेने के बारे में बात करेंगे उस बैंक का नाम है Bank Of Baroda. दोस्तों आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप कैसे Bank Of Baroda Home Loan के लिए अप्लाई कर सकते है, Bank Of Baroda Home Loan के लिए अप्लाई करने पर कितना ब्याज लगेगा, Bank Of Baroda Home Loan कितने समय के लिए मिलेगा, Bank Of Baroda से कितने तक का होम लोन मिलेगा। ये सब कुछ हम आज की हमारी इस पोस्ट में जानने वाले है। तो चलिए दोस्तों बिना देर किये आज की इस पोस्ट को शुरू करते है।
- इसे भी पढ़े – Axis Bank Home Loan Kaise Le : Axis Bank Home Loan Apply Online – Axis Bank Se Loan Kaise Liya Jata Hai
Bank Of Baroda Se Loan कितना मिलेगा?


Maximum Loan Amount For Rural Area – Upto 1 Crore
Maximum Loan Amount For City Area – Upto 10 Crore
Bank Of Baroda Se Loan कितने समय के लिए मिलेगा?
दोस्तों Bank Of Baroda से मिलने वाले होम लोन को वापिस भरने के लिए आपको ज्यादा से ज्यादा 30 साल का समय मिलेगा।
Bank Of Baroda Se Loan पर ब्याज कितना लगेगा?
दोस्तों Bank Of Baroda Se Loan होम लोन पर लगने वाली ब्याज दर 6.75% – 8.25% तक होगी।
Bank Of Baroda Se Loan कौन – कौन लोन ले सकता है?
- आपकी उम्र 21 साल से 70 साल के बिच में होनी चाहिए।
- आप सरकारी अधिकारी ,किसी प्राइवेट कंपनी में अधिकारी या फिर Self Employed होने चाहिए।
- अगर आप salaried है तो आपके पास 1 साल का और अगर आप non-salaried है तो आपके पास 2 साल का वर्क experience होना चाहिए।
Bank Of Baroda Se Loan लेने के लिए कौन – कौन से दस्तावेजों देने पड़ेगे?
- Pan Card
- ID Proof
- Loan Aplication Form
- Address Proof
- Signature Proof
- Income Related Documents
- Property Related Documents
Why Bank Of Bank Of Baroda Home Loan?
- यहाँ से आपको ज्यादा लोन अमाउंट मिल जाती है।
- यहाँ से आपको ब्याज काम भरना पड़ेगा।
- यहाँ से लोन लेने पर आपको लोन चुकाने के लिए ज्यादा समय मिल जाता है।
- यहाँ से लोन लेने पर आपको फ्री क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
Bank Of Baroda Se Loan कैसे लेते है?
- सबसे पहले आपको Bank Of Baroda की official website पे login करना है।
- उसके बाद आपको लोन सेक्शन में जाके होम लोन को सेलेक्ट करना है।
- उसके बाद आपको चेक कर लेना है की आप लोन के लिए eligible है या नहीं।
- अगर आप लोन के लिए elibile होंगे तो आपको अपने दस्तावेज उसमें अपलोड कर देने है।
- उसके बाद आपका लोन अप्रूव हो जायेगा और आपको लोन अमाउंट आपके अकाउंट में मिल जाएगी।
दोस्तों आज की इस पोस्ट में बस इतना ही। आज हमने जाना की हम कैसे Bank Of Baroda Home Loan ले सकते है। Bank Of Baroda Home Loan लोन लेने पर कितना ब्याज लगेगा, Bank Of Baroda Home Loan लोन कितने समय के लिए मिलेगा। और भी बोहोत कुछ हमने आज की इस पोस्ट में जाना। दोस्तों अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। मिलते है अगली पोस्ट में।
Apply for loan : Bank of baroda