Amitabh Bachchan Birthday: समय बदला लेकिन Big B का रुतबा नहीं
आज बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन का 80वां जन्मदिन है, इस मौके पर उन्हें सभी शुभकामनाएं दे रहे हैं।
अमिताभ बच्चन ने पांच दशक से भी ज्यादा समय इंडस्ट्री में काम किया है। इस दौरान उन्होंने कई हिट, सुपरहिट मूवी दी।
बिग बी, शहंशाह, एंग्री यंग मैन ये सभी नाम अमिताभ बच्चन के ही हैं।
अमिताभ बच्चन का शहंशाह लुक सबसे ज्यादा पॉपुलर हुआ था इसके बाद से ही सब उन्हें प्यार से बॉलीवुड के शहंशाह बुलाने लगे।
कौन बनेगा करोड़पति को शुरुआत से ही अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया है हालांकि सीजन 3 में शाह रूख खान आए लेकिन बात न बन पाई।
अमिताभ बच्चन की स्टाइल के दीवाने हर जगह हैं। आज भी एक्टर उतने ही कूल और स्टाइलिश हैं।
All photo credits: Instagram/Amitabh bachchan