Ashnoor Kaur ने शेयर की कैजुअल आउटफिट में तस्वीरें

एक्ट्रेस की कैजुअल ड्रेस में ये तस्वीर लोगों को काफी ऑसम लग रही हैं।

अशनूर ने फोटो में कलरफुल क्रॉप टॉप और जींस पहनी हुई है। साथ ही हाथों में वॉच लगाए और पर्स लिए एक्ट्रेस का स्टाइल देखते ही बन रहा है।

संजू फिल्म की यंग प्रिया दत्त के इस लुक को लोग कमेंट्स में एंजल लुक बता रहे हैं।

अशनूर की प्रिटी अदाओं से लोगों का नजरें नहीं हट रही हैं।

टीवी स्टार का येलो कोट में ये आकर्षक अंदाज लोगों को उनका दीवाना बना रहा हैं।

एक्ट्रेस एक फैशनिस्टा है, अशनूर आए दिन अपनी बेहतरीन ड्रेसिंग सेंस और अट्रैक्टिव लुक्स से आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती है।

All Photo Credits: Instagram/Ashnoor Kaur