How will the poor get a loan from the Prime Minister's Mudra Loan Scheme
यहाँ हमने आपको मुद्रा लोन योजना से ऑनलाइन लोन के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया बताई है
सबसे पहले आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए अआवेदन करने के लिए इस वेबसाइट पर आ जाइए – Udyamimitra
यहाँ पर Mudra Loan पर Apply Now वाले बटन पर क्लिक करें.
अब आपको अपना नाम, Email ID और मोबाइल नंबर दर्ज करके Generate OTP पर क्लिक करना है.
आपके मोबाइल नंबर में एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके Verify OTP पर क्लिक कर लेना है.
अब आपके सामने लोन एप्लीकेशन फॉर्म Open हो जायेगा जिसमें आपको सभी इनफार्मेशन को सही – सही fill करके फॉर्म को सबमिट कर लेना है.
अब आप एक नए पेज पर पहुँच जायेंगे जिसमें लोन के लिए Apply करने के लिए आपको Loan Application Center वाले ऑप्शन में Apply Now पर क्लिक कर लेना है.
इसके बाद आपको अपनी लोन राशि की आवश्यकता अनुसार शिशु, किशोर और तरुण में से एक लोन का प्रकार सेलेक्ट कर लेना है.
अब आपको लोन की राशि को सेलेक्ट करके अपनी कुछ Professional Information, Bank Detail fill करके लोन की आवेदन प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है.