Indialends App Se Loan Kaise Le
सबसे पहले आप प्ले स्टोर से Indialends App को डाउनलोड कर लें और अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लीजिये.
इसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर इंटर करें और OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लें.
अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आये, आप OTP fill करके मोबाइल नंबर को Verify करवा लीजिये.
ऐप पर अपनी प्रोफाइल पूरी करने के लिए आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर भर कर Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.
KYC की प्रोसेस कम्पलीट करने के लिए आप अपने आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लीजिये.
अब आपको लोन की इनफार्मेशन fill करनी है जैसे आपको कितना लोन चाहिए, कितने समय के लिए चाहिए आदि. यह सब fill करके Calculate के ऑप्शन पर क्लिक कर लीजिये
यहाँ पर आपको प्रति माह कितनी EMI देनी होगी वह भी दिख जायेगा. आप EMI को अपनी सुविधा अनुसार चुन सकते है.
अब आपकी लोन एप्लीकेशन Indialends App की टीम के पास चली जाएगी. Indialends App की टीम का वेरिफिकेशन के लिए कॉल या Massage आ जायेगा.
यदि आप लोन लेने के लिए योग्य पाए जाते हैं तो लोन की राशि 24 घंटों अंदर आपके बैंक अकाउंट में आ जाती है.