Kissht App से लोन कैसे लें
सबसे पहले आप Kissht App को प्ले स्टोर से डाउनलोड करके अपने मोबाइल में इंस्टॉल कर लें.
इसके बाद आपको अपनी भाषा का चुनाव कर के lets go के option पर क्लिक कर लेना है.
अब आपको मोबाइल के option पर क्लिक करके अपना मोबाइल नम्बर इंटर कर लेना है. अन्य दोनों option फेसबुक और गूगल पर अपने क्लिक नहीं करना है.
इसके बाद आपको अपनी Gmail आईडी और नाम भर कर continue के option पर क्लिक कर लेना है. इसके साथ ही आपको कुछ परमिशन को भी allow कर लेना है.
इस प्रकार से Kissht App पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा.
अब आप Kissht App की होम स्क्रीन पर पहुँच जाओगे यहाँ पर आपको Get new के option पर क्लिक कर लेना है. और अपने जरुरी डॉक्यूमेंट को अपलोड करके KYC प्रक्रिया को भी पूरा कर लेना है.
इसके बाद आपको अपनी बेसिक डिटेल्स भर लेनी है और अपनी लोन की योग्यता को चेक कर लेना है.
आपके प्रोफाइल के आधार पर लोन की राशि आपको ऑफर की जायेगी, आप लोन लेने के लिए Continue पर क्लिक करे.
यदि आप लोन लेने के लिए योग्य हैं तो लोन की राशि आपके द्वारा दिये गए बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जायेगी.