Mental Health Day: मेंटल हेल्थ की समस्या पर आधारित है बॉलीवुड की ये फिल्में
साल 2007 में आयी फिल्म ”तारें जमीन पर” को लोग आज भी देखना बहुत पसंद करते हैं।
फिल्म एक बच्चे की कहानी है जिसे डिस्लेक्सिया नाम की बीमारी होती है।
जिंदगी की बड़ी से बड़ी जंग को कैसे जीतना हैं यह फिल्म आपको सीखा देगी।
अगर आपने अभी तक ये फिल्म नहीं देखी तो आज ही देखें।
3 इडियट्स ऐसी फिल्म है जिसे आज भी बहुत पसंद किया जाता है।
इस फिल्म में कोई मानसिक रोगी नहीं था लेकिन इंसान के दिमाग पर पड़ने वाले मेंटल प्रेशर को बताया गया था।
साल 2016 में आई फिल्म डियर जिंदगी में नई पीढ़ी के मेंटल प्रेशर को बताया गया हैं।
फिल्म में समस्या के साथ उसका समाधान भी बताया है।
शाह रुख खान और काजोल की फिल्म “माय नेम इज खान” मेंटल हेल्थ के ऊपर आधारित है।