My Kredit App Se Loan Kaise Le

सबसे पहले आप Google Play Store से My Kredit App को डाउनलोड करके अपने मोबाइल फोन में इनस्टॉल कर लीजिये.

इसके बाद अपने मोबाइल नंबर से ऐप में रजिस्टर कीजिये.

अब आपको अपनी बेसिक इनफार्मेशन fill करके आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड कर लेना है.

लोन agreement पर E-sign कीजिये.

अगर आप लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो लोन की राशि Instant आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.

आप कहीं भी कभी भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

आप चाहें भारत के किसी भी कोने में रहते हैं My Kredit से लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

जिन लोगों का क्रेडिट स्कोर कम है वे भी लोन के लिए आवेदन कर सकते हैं.

स्वीकृत होने पर लोन की राशि तुरंत आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जाती है.