Navi App Se Loan Kaise Le
Navi App पर आपको 10 हजार से लेकर 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है. लोन की राशि आपके क्रेडिट स्कोर के आधार पर तय की जाती है.
Navi App पर आपको लोन की राशि पर 9.99% से लेकर 40% प्रति वर्ष तक ब्याज दर का भुगतान करना होता है. ब्याज दर आपकी रिस्क प्रोफाइल के आधार पर निर्धारित की जाती है.
Navi App पर आपको लोन 3 महीने से लेकर 72 महीनों के लिए मिलता है. इस समय सीमा के अंदर आपको लोन की राशि का रीपेमेंट करना होता है.
Navi App पर आपको 0% से लेकर 6% तक प्रोसेसिंग फीस GST के साथ चार्ज की जाती है. (न्यूनतम 0 और अधिकतम 7499 + GST).
Navi App कैसे अन्य एप्लीकेशन की तुलना में अलग है उसकी कुछ विशेषताएं निम्न हैं-
Navi App पर आपको 20 लाख तक का पर्सनल लोन मिलता है.
Navi App पर लोन अमाउंट सीधे आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है.
Navi App पर 100% डिजिटल कार्य होता है. यहाँ पर आपको किसी भी पेपर वर्क की जरुरत नहीं रहती है.
Navi App पर आप अपनी सुविधा अनुसार EMI चुन सकते हैं.