PaySense App Se Loan Kaise Le
सबसे पहले Google Play Store से PaySense App को डाउनलोड कर लीजिये.
इसके बाद अपनी Language को सेलेक्ट कर लीजिये और जो भी परमिशन यह ऐप मांगता है उसे Allow कर लीजिये.
अब आपको PaySense App पर अपना एक नया अकाउंट बनाना है जिसके लिए आप Create New Account पर क्लिक कर लीजिये.
इसके बाद आपको अपनी कुछ बेसिक इनफार्मेशन fill करनी है. (जैसे – नाम, नंबर, Gender, एड्रेस, पैन नंबर, ईमेल ID, Employment का प्रकार और मासिक कमाई)
आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर एक OTP आयेगा, आप OTP को इंटर करके वेरीफाई करवा लीजिये. और इस प्रकार आपका अकाउंट PaySense App में बन जायेगा.
आपकी इनफार्मेशन के आधार पर अगर आप PaySense App में लोन के लिए Eligible पाए जाते हैं तो आपको अपने KYC के डॉक्यूमेंट को अपलोड करके KYC प्रक्रिया को कम्पलीट कर लेना है.
KYC प्रक्रिया के बाद लोन की राशि आपको ऑफर की जायेगी, आप इसे Accept करके आवेदन प्रक्रिया को कम्पलीट कर लिजिये.
बस इतना करते ही कुछ देर में लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दी जायेगी.
लोन लेने की प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है, आप घर बैठे ही लोन ले सकते हैं.