Rajeshwari Kharat: फांदरी की शालू जाली है विवाह योग्य उम्र; खूबसूरत फोटोज देख फैंस ने की डिमांड
2014 की फिल्म फैंड्री याद है?
फैंड्री फिल्म में नजर आईं शालू उर्फ राजेश्वरी खरात आज एक खूबसूरत मॉडल बन गई हैं।
न केवल सुंदर बल्कि बोल्ड और अडिग भी।
राजेश्वरी ने इस फिल्म में तब काम किया था जब वह 9वीं कक्षा में थीं।
राजेश्वरी ने अपने अभिनय की शुरुआत नाटक सोमनाथ ढिक्के से की।
राजेश्वरी का जन्म 8 अप्रैल 1998 को हुआ था। वह पुणे में रहती है।
शालू के किरदार को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत करने वाली शालू अब काफी बदल चुकी है।
उनकी खूबसूरत तस्वीरों को देखकर फैंस उनके दीवाने हो गए हैं। कई लोग उनसे सीधे सोशल मीडिया पर शादी के लिए कहते हैं।
Image Credit: Instagram/@rajeshwariofficial