SmartCoin App Se Loan Kaise Le

प्ले स्टोर से SmartCoin App को डाउनलोड कर लें और अपने मोबाइल में इनस्टॉल कर लें. 

अब आपको SmartCoin App पर रजिस्ट्रेशन कर लेना है और अपनी बेसिक डिटेल्स को fill कर लेना है.

इसके बाद आपकी डिटेल्स के आधार पर लोन ऑफर आपको बता दिया जायेगा. 

आपको लोन ऑफर Accept करके Tenure को सेलेक्ट कर लेना है.

अब आपको KYC के लिए अपने दस्तावेजों की फोटो अपलोड कर लेनी है. 

आपके डॉक्यूमेंट Verify होने के बाद आपके द्वारा रजिस्टर बैंक अकाउंट को Verify करने के लिए SmartCoin App की तरफ से 01 रूपया डिपाजिट किया जायेगा. 

आपके बैंक अकाउंट की डिटेल्स वेरीफाई होने के बाद लोन की राशि आपके बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर दी जाएगी. 

SmartCoin App पर 100% प्रोसेस पेपर लेस होता है, SmartCoin App से लोन लेने के लिए आपको सिर्फ मोबाइल और इंटरनेट की आवश्यकता होती है.

SmartCoin App पर लोन के लिए आवेदन करने के लिए आपको अधिक समय नहीं देना होता है.