ट्विन सिस्टर्स Chinki Minki के पंजाबी लुक ने खींचा फैंस का ध्यान 

चिंकी - मिंकी इस लेटेस्ट पंजाबी लुक में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। 

हाल ही में चिंकी - मिंकी ने अपनी ये पिंक कलर के पंजाबी सूट में गॉर्जियस लुक फोटोज शेयर की हैं। 

ये दोनों ट्विन सिस्टर्स 'कपिल शर्मा शो' में जाने के बाद काफी फेमस हुई थीं। 

सोशल मीडिया पर चिंकी - मिंकी के नाम से फेमस इन दोनों बहनों का रियल नेम सुरभि - समृद्धि है। 

चिंकी - मिंकी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दोनों की फोटोज इंटरनेट पर आते ही वायरल होने लगती हैं। 

इंस्टाग्राम पर फॉलोवर्स के मामले में ये दोनों बहने बड़े सेलिब्रिटीज को मात देती हैं। इनको इंस्टाग्राम पर 10.6 मिलियन यूजर्स फॉलो करते हैं। 

ALL PHOTO CREDIT : INSTAGRAM