Vizzve App Se Loan Kaise Le

आवेदक भारतीय नागरिक होना चाहिये.

Vizzve app को सबसे पहले प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और इसे अपने डिवाइस में इनस्टॉल कर लें.

यदि आप Vizzve app पर नए यूजर हैं तो आपको New Registration पर क्लीक कर लेना है लेकिन यदि आपने पहले कभी Vizzve app से लोन लिया है तो आप सीधे Login पर क्लिक कर सकते हैं. 

इसके बाद आपको कुछ बेसिक पर्मिशन को एक्सेप्ट कर लेना है और Next के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है. 

अब आपको Vizzve app की पालिसी को पढ़ कर Lets Start के बटन पर क्लिक कर लेना है. 

इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी से Signup कर लेना है. 

अब आपको अपना मोबाइल नंबर भर कर Get OTP के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है और OTP आने के बाद इसे भर कर वेरीफाई के ऑप्शन पर क्लिक कर लेना है.  

अब आपको अपना नाम भर कर अपने लोन की जानकारी देनी है कि आपको स्टूडेंट लोन चाहिए या एम्प्लॉय लोन.

 इन स्टेप को फॉलो करने के बाद Vizzve app पर आपका अकाउंट बन कर तैयार हो जायेगा और आप Vizzve app पर लोन के लिए आवेदन कर सकते है.