करोड़ों रुपये में बिक रही है शराब की महज एक बोतल!
दुनिया की सबसे महंगी व्हिस्की Yamazaki-55 इन दिनों काफी सुर्खियों में है। इस महंगी व्हिस्की की एक बोतल की नीलामी इस साल करीब 6.5 करोड़ रुपये में हुई।
जापानी व्हिस्की यामाजाकी-55 के नाम से जुड़े 55 का अर्थ है कि इसे तैयार करने में 55 साल या उससे ज्यादा का समय लगा है।
जापान में तैयार होने वाली यामाजाकी-55 दुनिया की सबसे पुरानी और महंगी व्हिस्की है।
दुनिया के सबसे महंगे आर्टवर्क और लग्जरी आइटम्स की नीलामी करने वाली कंपनी सूदबाईज के मुताबिक, Yamazaki-55 की 750 एमएल बोतल की अधिकतम बोली करीब साढ़े 6 करोड़ रुपये लगाई गई।
यामाजाकी-55 व्हिस्की को तैयार करने वाली कंपनी का नाम बीम संटोरी है। इस व्हिस्की को पहली बार साल 2020 में लॉन्च किया गया था।
पहली बार यामाजाकी-55 व्हिस्की की सिर्फ 100 बोतलें ही लॉटरी सिस्टम के जरिए जापानी बाजार में उपलब्ध कराई गईं। बाकी दुनिया के लिए 2021 में 100 बोतलें और तैयार की गईं।
यामाजाकी-55 व्हिस्की को तैयार करने के लिए उसे बरसों तक पीपों में स्टोर करके रखा जाता है। इस प्रक्रिया को एजिंग कहते हैं।
यामाजाकी-55 व्हिस्की में मौजूद फ्लेवर, कलर और टेक्स्चर के लिए इसकी एजिंग प्रक्रिया मुख्य भूमिका निभाता है।
यामाजाकी-55 व्हिस्की को जिस पीपा में स्टोर करके रखा जाता है, उसे मिजुनारा पेड़ की लकड़ी से बनाया जाता है। यह लकड़ी बहुत ही दुर्लभ है।